राजभाषा विभाग
राजभाषा संगठन
झांसी मंडल पर वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्थिति ---
1.राजभाषा अधिकारी- 01 पद (जूनियर स्केल)
2.वरिष्ठ अनुवादक – 02 पद
3.लिपिक- 01 पद
4.चपरासी- 01 पद
विशेष कार्य
1. मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की नगर राजभाषा कार्यान्वयनसमिति की 64वीं बैठक सुपरवाईजर ट्रेनिंग सेंटर,झांसी में दि. 24.04.2019 को आयोजित की गईएवंदिनांक 06-09-2019 को65वीं बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झांसी में किया गया।
2.दिनांक 30-04-2019 मुख्यालय इलाहाबाद में आयोजित 64वें रेल सप्ताह समारोह-2019 में महाप्रबंधकमहोदय द्वारा झांसी मंडल को राजभाषा दक्षता शील्ड प्रदान की गई ।
3.माह के दौरान दिनांक 15-05-2019 को झांसी मंडल क्षेत्र के सुविख्यात साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जयंती के अवसर पर स्टेशन परिसर स्थित आचार्य महावीर प्रसार द्विवेदी जी की प्रतिमा के साथ ही साथ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी एवं उपन्यास सम्राट बाबू वृन्दावन लाल वर्मा जी की प्रतिमाओं पर श्री संजय सिंह नेगी] अपर मंडल रेल प्रबंधक] झांसी द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर रेल अधिकारी/पर्यवेक्षक उपस्थित रहे । इसी दिन मंडल कार्यालय में श्री नीरज अम्बष्ठ,मंडल रेल प्रबंधक] झांसी की अध्यक्षता में एवं डॉ. मुन्ना तिवारी ,विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी व डॉ. पुनीत बिसरिया, विभागाध्यक्ष शिक्षा संस्थान/प्रोफेसर हिंदी विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,झांसी के मुख्य आतिथ्य में एक साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंडल के अधिकारी व पर्यवेक्षक/कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
4.दिनांक 24-06-2019 को मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल स्तर पर आयोजित हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, निबंध तथा वाक् प्रतियोगिताओं के झांसी मंडल के 05 विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया
5(क) दिनांक 08-08-2019 को मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में झांसी मंडल क्षेत्र के सुविख्यात साहित्यकार राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त जी की जयंती के अवसर पर एक साहित्यिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में झांसी मंडल के प्रतिष्ठित कवि तथा रेल कवियों ने सहभागिता की । कार्यक्रम की चहुं ओर प्रशंसा हुई।
(ख)माह के दौरान झांसी मंडल क्षेत्र के सुविख्यात साहित्यकार उपन्यास सम्राट बाबू वृन्दावन लाल वर्मा के अवसर पर दिनांक 09-01-2020 को प्रात: स्टेशन परिसर स्थित बाबू जी की प्रतिमा पर अपर मुख्यराजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सेंगर द्वारा माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर रेलपर्यवेक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं दिनांक 16-01-2020 को मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री संदीप माथुर जी की अध्यक्षता तथा अतिथि वक्ता डॉ. अनिल अविश्रांत एवं डॉ. नीति शास्त्री के आतिथ्य एवं बाबू वृंदावन लाल वर्मा के पौत्र श्री लक्ष्मीकांत वर्मा की विशेष उपस्थिति में एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
6 दिनांक 30-09-2019 को मुख्यालय इलाहाबाद में आयोजित क्षेत्रीय स्तर की राजभाषा प्रदर्शनी-2019 में झांसीमंडल (राजभाषा विभाग) ने सहभागिता कर उक्त प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण किया फलस्वरूप उक्त प्रदर्शनी में झांसी मंडल को सर्वश्रेष्ठ मंडल की शील्ड प्रदान की गई । झांसी मंडल की
इस प्रभावशाली प्रदर्शनी की चहुंओर प्रशंसा की गई । इसी दिन झांसी मंडल के 01 अधिकारी एवं 05 कर्मचारियों को हिंदी में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए माननीय अपर महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
7 राजभाषा माह-2019 के अंतर्गत राजभाषा विभाग द्वारा मंडल कार्यालय के अलावा ललितपुर, बांदा, उरई, ग्वालियर, महोबा इत्यादि स्टेशनों पर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निबंध एवं टिप्पण प्रारूप लेखन, वॉक प्रतियोगिता टंकण प्रतियोगिता काव्य पाठ प्रतियोगिता अधिकारियों की तत्काल भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
8दिनांक 30-10-2019 राजभाषा विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंडल कार्यालय झांसी में निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज तथा ललितपुर, मुरेना, ग्वालियर एवं बांदा स्टेशनों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसी क्रम में दिनांक 31-10-2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने वालो में से 11 विजेता प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
9 दिनांक 31-10-2019 को सर्तकता जागरूकता-2019 के अंतर्गत निबंध एवं वाक् प्रतियोगिता का राजभाषा विभाग द्वारा आयोजन किया गया ।
10 झांसी मंडल से नियमित रुप से “रेल बुंदेलश्री” राजभाषा पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है ।