1. | हिंदी कार्यशालाए | 1.1.दिनांक 26-9-22 को राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण झांसी में हिंदी कार्यशाल का आयोजन । 1.2.दिनांक 30-01-2023 को मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) विभाग में राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में 20 अधिकारियों और कर्मचारियों को यूनिकोड का प्रशिक्षण दिया गया । 3.दिनांक 31-01-2023 को वरिष्ठ मंडल यात्रिक इंजीनियर (डीजल) कार्यालय में राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में 25 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए । इसी दिन अपराह्न में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी कार्यालय में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में 19 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए । 4.दिनांक 01-02-2023 को मंडल रेल प्रबंधक ललितपुर स्टेशन पर एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में19 कर्मचारी शामिल हुए । 5.बेतवा रिवर बोर्ड झांसी में दिनांक 28-02-2023 को आयोजित कार्यशाला में अधोहस्ताक्षरी एवं वरिष्ठ अनुवादक द्वारा राजभाषा विषयक व्याख्यान प्रस्तुत किया । इसमें 30 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए । 6.राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण झांसी में दिनांक 29-03-2023 को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन । 7-दिनांक 01-09-2023 को क्षेृत्र प्रबंधक कार्यालय,ग्वालियर में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । |
2. | राजभाषा प्रदर्शनी | 1.दिनांक 07-09-2022 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, झांसी में राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन। 2.दिनांक 21-10-2022 को कार्मिक शाखा, झांसी में विभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन । 3.दिनांक 19-12-2022 को लेखा शाखा, झांसी में विभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । 4.दिनांक 06-01-2023 को वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (चल स्टॉक), झांसी में विभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । दिनांक 14-06-2023 को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, झांसी ने विभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । |
5. | राजभाषा बैठकें | 1.सितंबर 2022 के दौरान स्टेशन महोबा, एसी लोकोशेड झांसी एवं स्टेशन निदेशक झांसी की बैठक का आयोजन। 2. दिसंबर 2022 के दौरानमंडल पर गठित स्टेशन/शेडों की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों के अंतर्गत स्टेशनग्वालियर,स्टेशन बबीना, उरई, जूही (कानपुर) मुरैना, ललितपुर, ए.सी.लोको शेड, एवं स्टेशन निदेशक वीजीएलबी झांसी में बैठकों का आयोजन । 3.स्टेशन प्रबंधकग्वालियर, स्टेशन प्रबंधकउरई की बैठक का आयोजन क्रमश: दिनांक 09-02-2023 एवं 17-02-23 को किया गया । 4.मार्च 2023 के दौरान मंडल पर गठित स्टेशन/शेडों की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों के अंतर्गत स्टेशन प्रबंधकबांदा, स्टेशन प्रबंधकमहोबा, स्टेशन प्रबंधक बबीना, राजभाषा कार्यान्वयन समिति जुही/कानपुर, स्टेशन प्रबंधक ललितपुर, मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी, ए.सी.लोको शेड झांसी, डीजल लोको शेड झांसी, स्टेशन प्रबंधक ललितपुर, स्टेशन निदेशक वीजीएलबीझांसी, स्टेशन प्रबंधक मुरैना की बैठकों का आयोजन किया गया । 5- दिनांक 24-04-2023 स्टेशन प्रबंधक,बांदा की बैठक का आयोजन किया गया । 6- दिनांक 24-04-2023 स्टेशन प्रबंधक,ग्वालियर की बैठक का आयोजन किया गया । 7- जून के दौरान सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय, जूही (कानपुर) ,डीजल लोको शेड,झांसी ए सी लोको शेड,झांसी स्टेशन निदेशक, झांसी ,स्टेशन प्रबंबध,उरई, सहायक मंडल इंजीनियर महोबा स्टेशन प्रबंधक मुरैना एवं बबीना की बैठकों का आयोजन किया गया । 8- जुलाई 23 के दौरान क्षेत्र प्रबंधक कार्यालय, ग्वालियर एवं स्टेशन प्रबंधक ,ललितपुर की बैठकों का आयोजन किया गया । 9- अगस्त 23 के दौरान स्टेशन प्रबंधक कार्यालय ,बांदा स्टेशन प्रबंधक,महोबा स्टेशन प्रबंधक, बबीना, एवं रा.भा.का.स.जूही (कानपुर) की बैठकों का आयोजन किया गया । 10- सितंबर 23 के दौरान स्टेशन प्रबंधक,उरई स्टेशन प्रबंधक, मुरैना डीजल लोको शेड,झांसी ए सी लोको शेड, झांसी स्टेशन निदेशक,झांसी एवं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । |
6. | नराकास गतिविधियां बैठकें एवं कार्यशालाएं | 1.मंडल कार्यालय झांसी में दिनांक 9-9-2022 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की बैठक का आयोजन । मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 28-04-2023 को बी.एच.ई.एल.,झांसी के नराकास की दिसंबर-22 को समाप्त छमाही बैठक आयोजन किया गया । नराकास झांसी के सहयोग से उप निदेशक (राजभाषा) गाजियाबाद द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, झांसी का निरीक्षण किया गया । |