उत्तर मध्य रेलवे
बिजली विभाग
1.क्षेत्रीय रेलवे का परिचय:
उत्तर मध्य रेलवे में दो अति व्यस्त विद्युतीकृत रूट अर्थात गाजियाबाद-मुगलसराय और पलवल-आगरा-बीना रूट हैं। इन सेक्शनों पर लाइन उपयोग क्षमता 170% पहुँच चुकी है। उत्तर मध्य रेलवे पर बड़ी लाइन का 53% क्षेत्र विद्युतीकृत है और इस पर लगभग 85% यातायात का परिवहन विद्युत कर्षण द्वारा किया जाता है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विद्युत कर्षण से प्रतिदिन लगभग 270 मेल/एक्सप्रेस, 63 पैसेंजर/ईएमयू-एमईएमयू तथा 170 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जाती हैं।