रेलवे सुरक्षा बल / रेलवे सुरक्षा विशेष बल में महिला कान्स्टेबल की भर्ती
रोजगार सूचना 01/2016
रेलवे सुरक्षा बल महिला कान्स्टेबल के 2030 पदों की भर्ती हेतु ऑफलाइन/ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता हैं। भर्ती से संबंधित अधिसूचना एवं ऑफलाइन/ऑनलाइन आवेदन पत्र की विस्तृत जानकारी दक्षिण मध्य रेलवे की अधिकारिक बेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध हैं।