राजभाषा विभाग
राजभाषा संगठन
झांसी मंडल पर वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्थिति --
1.वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी- 01 पद
2.वरिष्ठ अनुवादक-02पद
3.कनिष्ठ अनुवादक - रिक्त03मंडल कार्यालय/01ग्वालियर
4.कार्यालय अधीक्षक-01पद
5.चपरासी -01पद
विशेष कार्य
|
1. | संविधान दिवस समारोह के अंतर्गत दिनांक 05-03-2020को नागरिकों के मौलिक कर्तव्य विषय पर मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजभाषा विभाग द्वारा किया गया । |
2. | केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण एवं नराकास की बैठकों की संकल्पना–एक परिचर्चा के संबंध में एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सचिव नराकास, झांसी ने भाग लिया । यह संगोष्ठी दिनांक 28-05-2020को आयोजित की गई । |
3. | बेतवा नदी परिषद, झांसी का ऑनलाइन माध्यम से वेब निरीक्षण किया गया जिसमें सचिव नराकास,झांसी ने सहभागिता की। यह वेब निरीक्षण दिनांक 18-06-2020 को आयोजित किया गया । |
4. | दिनांक 24जुलाई, 2020 को मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में झांसी नगर स्थित केन्द्रीय कर्यालयों/ उपक्रमों/ संगठनों व बैकिंग सस्थानों की नराकास, झांसी की 66वीं वेब बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकिंग सस्थानों के सदस्यों/प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यालयों में हो रही राजभाषा प्रगति के संबंध में चर्चा की । |
5. | दिनांक 27अगस्त, 2020 को मुख्यालय के निदेशानुसार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय राजभाषा विभाग द्वारा क्षेत्रीय स्तर की हिंदीनिबंध, टिप्पण व प्रारूप लेखन एवं वाक् प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । |
6. | राजभाषा सप्ताह-2020 केअंतर्गत दिनांक 14सितंबर-2020 से 18-09-2020 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनकिया गया । इस अवसर परअधिकारियोंके लिए तत्काल भाषण प्रतियोगिता,कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण प्रारूप लेखन एवंकर्मचारीव अधिकारियों के लिए हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। |
7. | दिनांक 23-09-2020को मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 67वीं बैठक काआयोजन वैब माध्यम से किया गया । |
8. | स्वच्छता पखवाड़ा –2020के अंतर्गत दिनांक 29-09-2020राजभाषा विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता काआयोजनऑनलाईन (वेब) माध्यम से किया गया । इस प्रतियोगिता में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । |
9. | दिनांक13-10-2020 को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2020 के दौरान महाप्रबंधकमहोदय द्वारा विभिन्नप्रतियोगिताओं में विजयी एवं हिंदी में उत्कृष्टकार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई । |
10. | दिनांक29-10-2020 को राजभाषा विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020 के अंतर्गत मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक महोदय निर्णायकों की सौजन्यता से निबंध प्रतियोगिता एवं वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । |
11. | दिनांक 18.11.2020को निदेशक,एस.टी.सी.,झांसी में अनु.जाति/अनु.जन जाति के अभ्यर्थियों को ग्रुप बी के पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 03अभ्यर्थियों को तथा जूनियर इंजीनियर के आरंभिक पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत70 अभ्यर्थियोंको राजभाषा नीति-नियम एवं कार्यालय प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अनुवादक द्वारा राजभाषा विषयक चार घंटे का व्याख्यानवैब माध्यम से दिया गया । |
12. | दिसंबर -2020 झांसी मंडल की बेबसाइट पर राजभाषा के वेब पृष्ठ पर रेल कर्मियों के लिए राजभाषा नियम अधिनियम एवं पुरस्कार प्रोत्साहन योजनाएं, सरल प्रशासनिक शब्दावली तथा राजभाषा से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर(250) अपलोड किए गए । |