राजभाषा विभाग का परिचय
26 जनवरी 1950 को संविधान के लागू होने के साथ संविधान की धारा 343(1) के अनुसार हिंदी भारत संघ की राजभाषा बनी और धारा 351 में भारत सरकार को हिंदी भाषा के प्रसार एवं विकास का कार्य सौंपा गया । भारत सरकार के गृह मंत्रालय को हिंदी के विकास एवं प्रसार हेतु नीति एवं नियम बनाने के लिए इसकी बागडोर सौंपी गई । तभी से गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों एवं नियमों का अनुपालन सभी केन्द्रीय कार्यालयों/प्रतिष्ठानों एवं उपक्रमों में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकारी कार्यालयों में हिंदी का प्रयोग क्रमिक रूप से बढ़ाया जाना है ।
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि केन्द्रीय सरकार के अधिकारी/कर्मचारी अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग करें । उनके मार्ग दर्शन के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन तथा उनका अनुपालन कराना राजभाषा विभाग का मूल कर्तव्य है । इसी क्रम में राजभाषा विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है ।
1.मंडल रेल प्रबंधक , झांसी की अध्यक्षता वाली एवं राजभाषा विभाग झांसी मंडल द्वारा संचालित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी के सदस्य जिनमें केन्द्रीय सरकार के 65 कार्यालय, उपक्रम, बैंक एवं बीमा कंपनी हैं – उक्त समिति की बैठकों का नियमित संचालन एवं उससे जुड़ी गतिविधियों का कार्यभार । साथ ही इस कार्यालय द्वारा क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग, गाजियाबाद से नियमित पत्राचार तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की कार्रवाई प्रेषित की जाती है ।
2.झांसी मंडल के निम्नलिखित कार्यालयों/स्टेशनों पर संचालित 12 राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की त्रैमासिक बैठकें एवं तत्संबंधी अनुपालन कार्य – 1.मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झांसी 2. स्टेशन निदेशक, झांसी 3. एसी लोको शेड, झांसी 4. डीजल लोको शेड, झांसी 5.स्टेशन निदेशक, ग्वालियर 6. स्टेशन प्रबंधक, मुरेना 7.स्टेशन प्रबंधक उरई 8. सहायक इंजीनियर जूही,कानपुर 9. स्टेशन प्रबंधक बबीना 10. स्टेशन प्रबंधक ललितपुर 11. सहायक इंजीनियर, महोबा 12. स्टेशन प्रबंधक, बांदा 13. स्टेशन प्रबंधक, खजुराहो.
3.झांसी मंडल पर 17 हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय संचालित हैं ।
4.झांसी मंडल पर राजभाषा संबंधी विभिन्न प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाओं का कार्यान्वयन ।
5.राजभाषा पखवाड़ा, संगोष्ठियां, कार्यशालाओं का संचालन ।
6.राजभाषा संबंधी पदों को भरने की स्थिति:
विवरण | कुल पद | भरे हुए पद | रिक्त पद |
वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी | 01 | 01 | ---- |
राजभाषा अधिकारी | ---- | ---- | ---- |
वरिष्ठ अनुवादक | 02 | 02 | ---- |
कनिष्ठ अनुवादक | 04 | ---- | 3 मंडल कार्यालय/1ग्वालियर |