रेल स्प्रिंग कारखाना का संक्षिप्त इतिहास
रेल स्प्रिंग कारखाना स्थिौली, सिथीली रेलवे स्टेशन के पास और ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 12.8 किमी0 दक्षिण में स्थापित है। भारतीय रेल के रोलिंग स्टॉक की विभिन्न प्रकार की हॉट क्वॉइल स्प्रिंग के विनिर्माण के लिए डिजाइन किया गया विशिष्ट कारखाना है।
रेल स्प्रिंग कारखाना परियोजना रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 1988-89 की पिंक बुक मद संख्या 247 द्वारा स्वीकृत किया गया था। इसकी आधारशिला माननीय सांसद श्री माधव राव सिंधिया ने रखी। यह भारतीय रेलवे की हेलीकल हॉट क्वॉइलड स्प्रिंग निर्माण के लिए सबसे बड़ा प्रतिष्ठित संयन्त्र है। इसकी स्थापना वर्ष 1989 में मैसर्स अर्नेस्ट कोमारोस्की एण्ड कम्पनी जर्मनी द्वारा मेसर्स युबर, जर्मनी के एक अग्रणी स्प्रिंग निर्माता के साथ तकनीकी सहयोग में टर्नकी आधार पर की गई थी। परियोजाना की स्थापना के लिए कुल लागत 54.04 करोड थी। क्वॉइल स्प्रिंग के निर्माण के लिए संयन्त्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस संयन्त्र की सभी भट्टियां एल.पी.जी से प्रज्वलित (फायर्ड) की जाती है। फरवरी मार्च 1990 में परीक्षण उत्पादन प्रारंभ हुआ और कारखाने का औपचारिक उद्घाटन माननीय रेल मंत्री श्री जार्ज फर्नाडीज ने 25 अप्रैल 1990 को माननीय सांसद श्री माधव राव सिंधिया की उपस्थिति में किया गया ।
एल.एच.बी कोचों के लिए फिएट बोगी स्प्रिंग के निर्माण के लिए नवीनतम सुविधाओं के साथ दिनांक 12.08.2011 को नई (फिएट) क्वाइलिंग लाइन के चालू होने के साथ संयन्त्र का आधुनिकीकरण किया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा इन मशीनों को वर्ष 2001-02 की पिंक बुक मद संख्या 536 के तहत 45.70 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया था। इस परियोजना का कार्य कॉफमो द्वारा मेसर्स बुमर, पोलैंड को टर्नकी आधार पर मेसर्स पीसीआइ लिमिटेड के माध्यम से उनके भारतीय ऐंजेट के रूप में प्रदान किया गया था। नई क्वॉइलिंग लाइन का वर्तमान में आर.एस के द्वारा नियमित उपयोग किया जा रहा है। नई फिएट क्वॉइलिंग लाइन शुरू होने के साथ आर.एस.के. ने आर.डी.एस.ओ. के मार्गदर्शन में फिएट स्प्रिंग के निर्माण के लिए निर्माण प्रकिया विकसित की है। आर.एस.के. ने फिएट स्प्रिंगों का निर्माण किया है वर्तमान में RSK में सभी फियेट प्राईमरी स्प्रिंगों का निर्माण हो रहा है और भारतीय रेलवे के सभी निर्माण इकाईयों, वर्कशॉप एंव डिपों में निर्मित स्प्रिंग का प्रेषण किया जा रहा है।
वर्ष 1989 में स्थापित मशीनों की कोडल लाईफ पूर्ण होने के पश्चात 2008-09 की पिंक बुक मद संख्या 361 के तहत रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत शेष मौजूदा मशीनों के नवीनीकरण का कार्य मेसर्स एलएंडटी लिमिटेड फरीदाबाद को टर्न-की आधार पर 79.38 करोड़ रूपये की लागत से प्रदान किया गया है। मेसर्स एलएंडटी लिमिटेड द्वारा टर्न-की परियोजना का निष्पादन वर्ष 2017 में पूरा किया गया है।
आर.एस.के. को गुणवत्ता (ISO-9001:2015), पर्यावरण (ISO-14001:2015), व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा (ISO-45001:2018) ले लिए एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) के लिए ISO प्रमाणन से सम्मानित किया गया है इसके साथ ही आर.एस.के. को ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (EMS) हेतु ISO-50001:2018 तथा ग्रीन कंपनी प्रमाणन के अंतर्गत सिल्वर रेटिंग से (2023 - 2026 ) प्रमाणित किया गया है इसके साथ ही RSK ने 5S प्रमाणीकरण भी प्राप्त कर लिया है .